शोएब अख्तर पुराने ख्यालों में डूबे, वर्षों पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात

शोएब अख्तर पुराने ख्यालों में डूबे. (Shoaib Akhtar instagram)

शोएब अख्तर पुराने ख्यालों में डूबे.

नई दिल्ली. क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. इनके नाम क्रिकेट के मैदान में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आज भी दर्ज है. इसके अलावा 47 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज मैदान में अपनी आक्रमकता के लिए भी काफी मशहूर थे. अख्तर के चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं. पाक दिग्गज को केवल उनके ही देश में प्यार नहीं मिलता है, बल्कि भारत में भी उनके चाहने वालों की काफी बड़ी लाइन है.

पाक दिग्गज तेज गेंदबाज समय-समय पर अपनी कुछ तस्वीरें एवं वीडियो अपने चाहने वालों के लिए शेयर करते रहते हैं. बीते शनिवार को उन्होंने एक ऐसी ही तस्वीर अपने चाहने वालों के साथ साझा की है. यह तस्वीर कोई आम तस्वीर नहीं है, बल्कि काफी वर्षो पुरानी तस्वीर है. अख्तर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘वो ऊंची कमर वाली पैंट्स, 90 का दशक बहुत ही मजेदार था, जिसकी वजह मैं नहीं बता सकता.’

यह भी पढ़ें- VIDEO: दीप्ति शर्मा का मांकड़ देख लॉर्ड्स की बालकनी में खड़ी इंग्लिश खिलाड़ियों को सांप सूंघ गया

शोएब अख्तर की इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. अख्तर के एक फैन ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘किसको पता था कि यू लड़का आने वाले समय का इन समुद्र के लहरों से भी तेज गेंदबाजी करेगा.’ इसके साथ ही यूजर्स ने रेड हार्ट की इमोजी लगाई है.

बात करें शोएब अख्तर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने 224 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 259 पारियों में 444 सफलता प्राप्त की है. अख्तर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 46 मैच खेलते हुए 82 पारियों में 25.7 की औसत से 178, एकदिवसीय क्रिकेट में 163 मैच खेलते हुए 162 पारियों में 25.0 की औसत से 247 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 22.7 की औसत से 19 सफलता दर्ज है.