Shoaib Akhtar: हमारे पठान भाई जीत गए… पाकिस्तान को अफगानिस्तान से मिली थी शर्मनाक हार, फिर भी खुश शोएब अख्तर

AFG vs PAK 2023: मौजूदा समय में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला जीत अफगानिस्तान ने 1-0 की बढ़त भी बना ली है।

shoiab akhtar on afg beat pak

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रिटायरमेंट के इतने सालों के बाद भी सुर्खियों में रहते हैं। वजह है कि वह आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर टीमों या खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय देते रहते हैं। ऐसे में अब शोएब ने अफगानिस्तान से मिली पाकिस्तान की हार पर भी बड़ी बयान दिया है। शारजाह में खेला गया अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 अफगान टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के बाद शोएब ने उन्हें मुबारकबाद दी है।
शोएब अख्तर का अफगानिस्तान की जीत पर बड़ा बयान
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को ठीक-ठाक तरीके से फैंटा लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि अफगानिस्तान जीत गई। शोएब ने कहा, ‘अफगानिस्तान ने ठीक-ठाक तरीके से पाकिस्तान को फैंटा दिया है। अफगानिस्तान की टीम काफी जबरदस्त है। उनके स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों काफी शानदार हैं। मोहम्मद नबी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। भारत में जब वर्ल्ड कप होगा तो फिर अफगानिस्तान उसमें एक मजबूत टीम के तौर पर उतरेगी। मुझे काफी खुशी है कि हमारे पठान भाई जीते हैं। हालांकि शादाब खान को अभी दिल छोटा नहीं करना चाहिए। वो एक बहुत अच्छे कप्तान हैं और अगले मैच में उन्हें कमबैक करना चाहिए।’

अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 92 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान की युवा टीम अच्छा बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रही। 93 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने यह टारगेट 13 बॉल और 6 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। मोहम्मद नबी ने नाबाद 38 रन की टीम के लिए अहम पारी खेली। बहरहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की यह पाकिस्तान पर पहली जीत थी।