Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ के उस वीडियो पर भड़के शोएब इब्राहिम ने कहा- हमारी वजह से आपके घर चल रहे हैं

दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो हाल ही में काफी चर्चा में रहा जिसमें वह चलते हुए वह लड़खड़ाई थीं और एक शख्स उन्हें संभालने के लिए बढ़ा। इसके बाद दीपिका ने उन्हें दूर रहने को कहा जिसपर लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया। अब उनके हसबैंड शोएब इब्राहिम ने एक-एक को चुनकर जवाब दे डाला है।

Shoaib Ibrahim gives a befitting reply After troll army attacked his wife Dipika Kakar
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलिविजन की दुनिया के वो कपल हैं जिन्हें अपने फैन्स और ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला है। दीपिका और शोएब अक्सर अपने व्लॉग को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दीपिका कक्कड़ अपने उस वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही थीं जिसमें वह एक इवेंट से लौटते समय अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रही थीं और चलते-चलते लड़खड़ाई थीं। दीपिका का बैलेंस जैसे ही बिगड़ा वहीं उनके साथ-साथ चल रहा शख्स उन्हें संभालने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें दूर रहने को कहा। इसी वीडियो में लोगों को दीपिका का ऐटिट्यूड पसंद नहीं आया और लोगों ने उनके इस बर्ताव की जमकर आलोचना की। अब दीपिका और शोएब दोनों ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया है।

वीडियो शेयर कर शोएब ने दीपिका को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया

दीपिका कक्कड़ और शोएब अपनी लाइफ को जी भर कर इंजॉय किया करते हैं और कई मौकों को अपने फैन्स के साथ भी शेयर किया करते हैं। हाल ही में शोएब की बहन की शादी थी, जिसकी झलकियां उन्होंने फैन्स से भी शेयर की थी। दीपिका पिछले कुछ दिनों से व्लॉग से दूर हो गई हैं। दीपिका ने शोएब के लेटेस्ट व्लॉग में एंट्री मारकर कहा- बीच में आपलोगों ने इतने जजमेंट्स क्रिएट कर लिए कि थोड़ा सा इंटरेस्ट खत्म हो गया था। हालांकि, दीपिका ने ये भी कहा कि शादी की वह से वह इतनी थक गई थीं कि आलस जोन में चली गई थीं। इस वीडियो में शोएब ने दीपिका को ट्रोल करने वालों को जवाब भी दिया है।

शोएब बोले- हमारा प्यार एक स्टोरी या एक पोस्ट का मोहताज है नहीं

उन्होंने कहा है, ‘मैं सच बोलूं तो इसी वजह से हमलोगों ने कोई भी स्टोरी पोस्ट नहीं की है कि भाई आपलोगों को जजमेंटल होना है आप हो लो, क्योंकि हमारा रिलेशन हमारा प्यार एक स्टोरी या एक पोस्ट का मोहताज है नहीं, लाइफ में कभी रहा नहीं है। न कभी ऐसी नौबत आई है। वो उनके लिए है जो सोशल मीडिया पर दिखाते हैं। हमारा मन करता है हम रोज डालते हैं, हमारा मन नहीं करता तो हम महीनों-महीनों नहीं करते, ये हमारे मूड पर डिपेंड करता है। बस वही कि भाई जिसको जो सोचना है सोच लो, कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। हमें आप कुछ भी बोल लो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम बल्कि मजे लेते हैं।’

दीपिका कक्कड़ ने कहा- हम जितना ज़ीरो फिल्टर हो सकते हैं हम हैं आपके सामने
दीपिका ने आगे कहा, ‘क्योंकि हमें इतना कॉन्फिडेंस है कि हम जितना ज़ीरो फिल्टर हो सकते हैं हम हैं आपके सामने, इससे ज्यादा ज़ीरो फिल्टर होने के लिए कुछ बचा नहीं है।’ शोएब ने कहा, ‘सिंपल सी चीज है कि जो लोग हमें ट्रोल कर रहे हैं हम उसको प्रूव करें क्यों? हमें नहीं करना कि हमारे रिलेशन पे क्या जा रहा है क्या नहीं जा रहा है, कैसा है नहीं है, हमारे लड़ाई-झगड़े। हां हमारे लड़ाई झगड़े रोज होते हैं, अभी भी हुआ है और होना भी चाहिए, लेकिन प्रूव करने की नौबत आए कभी जिंदगी में नहीं।’

‘हमारी वजह से आपके चैनल चल रहे हैं, हमारी वजह से आपके घर चल रहे हैं’
शोएब ने कहा, ‘आप जिस आदमी की बात कर रहे हैं वो मीडिया पर्सन भी नहीं था। एक बात ध्यान रखना कि आप मीडिया फुटेज देख रहे हैं। उससे पहले क्या हुआ, नहीं हुआ ये आपको नहीं पता। और मीडिया, हम हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करते हैं। हम भी उनको कहते हैं कि भाई आप हैं तो हम हैं, मैं हमेशा उनको बोलता हूं। लेकिन मीडिया को भी अपनी मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। वो भी एक जरूरी चीज है। जब हमारे पास कमा नहीं होता तो हम ऐसा नहीं कहते मीडिया को कि हम वहां जा रहे हैं आ जाओ, हमारा है ही नहीं वैसा नेचर। आपको लगता है कि वो ठीक है जो दिखाया? और बहुत प्राउडली दिखाया उस चीज को क्योंकि मुझे पता है कि क्या चीज थी वहां पर। एक सिंपल सी चीज है- ऐटिट्यूड आ गया है, हां आ गया है। हमें आपको प्रूव नहीं करना, हमें ऊपर वाले को प्रूव करना है वो जानता है, बाकी आपको जो करना है करो, आपको ट्रोल करना है करो, आपको रोस्ट करना है करो। एक चीज की हमेशा खुशी रहेगी कि हम इस जगह पर हैं क्योंकि हमारी वजह से आपके चैनल चल रहे हैं, हमारी वजह से आपके घर चल रहे हैं और अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है।’

दीपिका ने कहा- हमें ट्रोल करके उनके चैनल चल रहे हैं
दीपिका ने कहा, ‘ये ऊपरवाले की सबसे बड़ी इज्जत है कि हमें ट्रोल करके उनके चैनल चल रहे हैं, उनको फेम मिल रहा है।’ शोएब ने कहा- यहीं से आप सोच सकते हैं कि अल्लाह ने किसको इज्जत नवाजी है।