शिमला. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएस जोगटा ने अलविदा कह दिया है. जोगटा ने कांग्रेस का हाथ थामा है और शिमला में वह मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एसएस जोगटा गैर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भी रहे हैं. वह आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा है.
मंगलवार को साढ़े 11 बजे के करीब एसएस जोगटा कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि एसएस जोगटा ने घर वापसी की है और उनकी वापसी से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है. विधानसभा चुनावों में इससे फायदा होगा.
वहीं, आम आदमी पार्टी पर एसएस जोगटा भड़के, और बोले-आम आदमी पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. पार्टी के भीतर कुछ भी सही नहीं है. इस दौरान जोगटा की जुबान भी फिसली, बोले-विधानसभा चुनावों में 8 और 60 का आंकड़ा होगा. भाजपा को 60 सीटें मिलेंगी.
आप ने दी प्रतिक्रिया
एसएस जोगटा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में प्रतक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए जोगटा टिकट मांग रहे थे. लेकिन ‘आप’ के सर्वे में उनका नाम नहीं आया, इसलिए पार्टी छोड़ी. उन्होंने कहा कि डूबता क्या ना करता है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.