Delhi: आईएसआईएस के सदस्य से एनआईए को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है.
नई दिल्ली. वाराणसी से गिरफ्तार आईएसआईएस के सदस्य बासित से एनआईए को चौंकाने वाले राज पता चले हैं. आतंकी संगठन आईएसआईएस की मैग्जीन वॉइस ऑफ हिंद और वॉइस ऑफ खुरासान की जिम्मेदारी बासित को दी गई थी. इसके बाद अब यह मैग्जीन एनआईए की रडार पर आ गई है. एनआईए को पता चला है कि आईएसआईएस के अफगानिस्तान में मौजूद कमांडर ने मैग्जीन तैयार करने का आदेश हिना बेग और उसके पति जहांजेब को दिया था. इन दोनों को एनआईए ने साल 2020 में गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि जब आईएसआईएस का मॉड्यूल खत्म कर दिया गया था, तब अफगानिस्तान में मौजूद आईएसआईएस के अमीर ने बासित को मैग्जीन की जिम्मेदारी दी थी. अफगानिस्तान में मौजूद बासित का हैंडलर टेलीग्राम के जरिये मैग्जीन का कंटेंट तय करता था. मैग्जीन के लिए अलग-अलग देशों से भड़काऊ आर्टिकल आते थे. मैग्जीन की कोर टीम भड़काऊ मुद्दों पर बासित के आदेश पर रिसर्च करती थी. एनआईए के हाथ वॉट्सएप ग्रुप की भी जानकारी लगी है. इसमें 30 से ज्यादा सदस्य हैं. इस ग्रुप से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के सदस्य भी जुड़े हुए हैं.
युवाओं को भटकाने की साजिश
गौरतलब है कि एनआईए ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के निवासी बासित कलाम सिद्दीकी (24) को पकड़ लिया था. वह आईएसआईएस के कहने पर भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए युवाओं को चरमपंथी बनाने की साजिश कर रहा था. बासित को युवाओं को आईएसआईएस में भर्ती करने की साजिश से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया.