solan-shoolini-fair-2020-aman-sethi-solantoday-solan

शूलिनी मेले पर माता शूलिनी की शानों शौकत में नहीं होनी चाहिए कमी , शहर को सजाना ज़रूरी : व्यापारी

सोलन के व्यापारियों ने आज उपायुक्त सोलन को एक ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन के माध्यम से पंकज वर्मा और अमन सेठी ने मांग की और कहा कि सोलन वासियों की शूलिनी माता पर बेहद आस्था है | जून माह में मेला हर वर्ष धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन दुर्भाग्यवश इस बार कोरोना संकट के चलते राज्य स्तरीय मेला नहीं मनाया जा रहा है | इस लिए वह चाहते है कि माता के मेले पर जैसे पहले सोलन शहर को सजाया जाता रहा है उसी तर्ज पर सजाया जाए ताकि माता जब सोलन की परिक्रमा करने निकले तो उनकी शानों शौकत में किसी भी तरह की कमी न रह जाए | उन्होंने कहा कि शहरवासी जो आवश्यक होगा जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे | वहीँ उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि मालरोड खुलने का समय जो अभी आठ बजे का है उसे 7 .30 का कर दिया जाए ताकि सोलन की जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े |