आप को बतादें कि करीबन आधे वर्ष से माता SHOOLINI TEMPLE SOLAN के किवाड़ बंद पड़े है लेकिन अब सोलन में दस तारीख से मंदिर खुल रहे है जिसकी वजह से सभी सोलन वासी आज बेहद खुश नज़र आ रहे हैं | शूलिनी मंदिर में शहर वासियों की बेहद आस्था है और हमेशा यह मंदिर भक्तों से भरा रहता है | माता शूलिनी की दया से आज तक कोई विपदा सोलन शहर पर नहीं आई है और माता शूलिनी यहाँ आने वाले व्यक्ति की हर इच्छा पूर्ण करती है | यही वजह है कि बेशक माता शूलिनी के किवाड़ बंद है लेकिन भक्त बंद मंदिर में भी अपना शीश झुका कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करने ज़रूर आते है |
माता शूलिनी के मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करने आए लोगों ने कहा कि वह बेहद खुश है कि सरकार ने सशर्त फैंसला लिया है कि सोलन के मंदिर दस तारीख से खोल दिए जाएंगे | उन्होंने कहा कि वह मंदिर में रोज़ आशीर्वाद प्राप्त करने आते थे | लेकिन छे महीनों से वह माता शूलिनी के दर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से वह बेहद उदास थे | लेकिन अब वह उनका आशीर्वाद ले पाएंगे जिसके लिए वह सरकार की हर शर्त मानने को तैयार है | उन्होंने कहा कि दस वर्ष से कम और 65 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोगों के मंदिर में आने पर मनाही लगाई गई है जिसका वह स्वागत करते हैं |