ऊना में 13.422 किलोग्राम चूरा पोस्त समेत दुकानदार काबू

थाना हरोली की एएनटीएफ टीम ने दुकानदार को 13.422 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित काबू किया है।

पकड़ा गया आरोपी

    मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्यक्ति नशे का कारोबार करता है। इसी के चलते सोमवार देर शाम विशेष अन्वेषण इकाई ऊना व एएनटीएफ कांगड़ा की टीम गश्त के दौरान ठाकरां क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान दुकानदार की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर व्यक्ति से 13.422 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी की पहचान मक्खन सिंह, निवासी ठाकरां के रूप में हुई है।

     मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।