सोलन रेहड़ी फड़ी मार्केट भाजपा नगर परिषद द्वारा बनाई गई। लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी अभी तक यह मार्केट अधूरी है और जिनके लिए यह मार्केट बनाई गई थी वह उसी मार्केट के बाहर बैठ कर सब्जियां फल बेच रहे हैं। भाजपा नगर परिषद ने इन पात्र व्यक्तियों को भरोसा जताया था कि उन्हें जल्द दुकाने दे दी जाएँगी। लेकिन वह समय पर दुकाने नहीं दे पाए और इस मार्केट का कार्य काफी समय तक बंद रहा। अब नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर ,डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा और अन्य पार्षदों ने मिल कर इस मार्केट को जल्द पूरा करने का बीड़ा उठाया है। लगातार वेंडर मार्केट के औचक निरीक्षण किए जा रहे है। जो कमियां है उन्हें दूर किया जा रहा है। नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा यह आशा जताई जा रही है कि जल्द ही दुकानें पात्र नागरिकों को सौंप दी जाएँगी।
अधिक जानकारी देते हुए मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि वेंडर मार्केट पिछली नगर परिषद द्वारा बनाई गई थी। लेकिन यह बेहद अव्यवस्थित थी। रौशनी का प्रबंध नहीं था और न ही हवा पानी का कोई जरिया था। लेकिन अब नगर निगम द्वारा इस मार्किट में तीन तरफ से आने जाने का प्रावधान किया गया है। रौशनी के प्रबंध के लिए खिड़कियां लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि करीबन 90 प्रतिशत कार्य पूरा करवा दिया गया है उम्मीद है कि जल्द ही बचे हुए कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य इस मार्केट में अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा | मार्केट को पूरी तरह से तैयार कर पात्र नागरिकों को दुकानें सौंप दी जाएँगी।