सोलन में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है | जिसके चलते जहाँ एक और प्रदेश सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है वहीँ अब सोलन जिला प्रशासन भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति बनाने में जुट गया है | जिसके चलते उपायुक्त कार्यालय में बैठकों का दौर आरम्भ हो चुका है | सूत्रों की माने तो सोलन में जल्द कई तरह की पाबंदियां भी लग सकती है यह संकेत उपायुक्त सोलन के सी चमन भी मीडिया में जारी अपने ब्यान में दे चुके हैं |
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद करने का आदेश दे चुकी है | यह आदेश सोलन में भी लागू किए जा रहे हैं | केवल राशन सब्जी और दवाइयों की दुकाने ही खुली रहेंगी | उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जिला में बहुत तेज़ी से फैलता जा रहा है | जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है | उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो आवाजही को नियंत्रण करने के लिए भी कुछ और पाबंदियां लगाई जा सकती है | उन्होंने सोलन की जनता से आग्रह किया कि वह एक माह तक अपने घरों से तभी बाहर निकलें जब कार्य बेहद ज़रूरी हो अन्यथा वह अपने घरों में ही रहें |