जिला में बीते कई दिनों से रसोई गैस सिलेंडर की भारी किल्लत देखी जा रही है। जिस कारण गैस उपभोक्ताओं को निर्धारित समय सीमा पर अपने फोकल पॉइंट पर रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं मिल रही है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि सांगला, रारंग, रिकांगपिओ, पूह आदि क्षेत्रों के अधीन आने वाले फोकल पॉइंट में से कुछ एक स्थानों को छोड़ कर मई माह के पहले सप्ताह के बाद नियमित रूप से सिलेंडर की सप्लाई समय सीमा पर नहीं हो रही है।
जिला में नियमित तिथि पर गैस सिलेंडर की आपूर्ति न होने से ग्रामीण इलाको में लोग अपने-अपने फोकल प्वाइंटों पर ही गैस सप्लाई का इंतजार करते रह जाते हैं। बताया जाता है कि माल ढुलाई को लेकर ट्रांसपोर्टरों के साथ चल रहे विवाद के कारण यह समस्या पैदा हुई है।
बता दें कि जिला में एक्टिव एलपीजी कंज्यूमर की संख्या 10 हजार से भी अधिक है। हर महीने जिला में 5 हजार एलपीजी सिलेंडर की खपत रहती है। जानकारी यह भी है कि इस समय जिला में आगे से 50 प्रतिशत ही गैस सिलेंडरों की सप्लाई हो रही है। जिस कारण सभी उपभोक्ताओं को आवश्यकता अनुसार गैस सिलेंडर समय सीमा पर नहीं मिल रहा है।
रसोई गैस सिलेंडरों की यह मारामारी जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित पूरे जिला में देखी जा रही है। लोग सिलेंडर लेने के लिए आए दिन गैस के गोदामों में पहुंच रहे है। जिला के कई क्षेत्रों से ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से गैस सिलेंडरों की सप्लाई सही नहीं होने से उपभोक्ताओं को भारी असुविधाएं उठानी पड़ रही है।
उधर, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग रिकांगपिओ चंदू लाल ने बताया कि सिलेंडर की सप्लाई आगे से ही थोड़ी कम है। बावजूद एक आध दिन आगे पीछे कर लोगों को सिलेंडर उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है।