जमीनी विवाद पर चलाई गोली, नूरपुर उपमंडल के कुठेड़ में दो पक्षों में झगड़ा, फायर से दो लोग जख्मी

नूरपुर उपमंडल के साथ लगते कुठेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुठेड़ा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद था। बुधवार को दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई और इसी दौरान एक व्यक्ति ने गोली चला दी। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कुठेड़ा गांव में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में बहसबाजी के दौरान एक पक्ष द्वारा गोली चला दी गई। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । एक पक्ष की शिकायतकर्ता ने बताया कि जब हम घर पर थेे तो बुधवार सुबह गांव के लोग इक_ा होकर एक जेसीबी लेकर आए और हमारे घर का रास्ता उखडऩा शुरू कर दिया।

जब हमने उसे रोकना चाहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष से एक ग्रामीण ने बताया कि यह जमीन शामलात है यहां रास्ते के लिए झगड़ा काफी समय से चल रहा है । इसमें कुछ दिन पहले विभाग की तरफ से दो पटवारी आए और सर्वसम्मति बनी कि महिला मंडल के प्रांगण में रास्ता न बनवाओ और महिला मंडल के पीछे से रास्ता बना लो। लेकिन इन्होंने रात को महिला मंडल के प्रांगण से ही रास्ता बना लिया। जब हम सब ग्रामीण व महिला मंडल की सदस्य जबरदस्ती बनाए रास्ते को उखाडऩे गए तो एक व्यक्ति अपनी बंदूक लेकर आया और फायर कर दिया, जिससे दो लोग जख्मी हो गए ।