क्या बिहार में भी चलना चाहिए बुलडोज़र, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा- निश्चित रूप से

रेणु देवी

ये पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में बुलडोज़र चलना चाहिए, रेणु देवी ने कहा- निश्चित रूप से ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन लोगों को सबक सिखाना चाहिए. बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में काफ़ी हिंसा हुई है. राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शकारियों ने आगजनी की है और ट्रेन को ख़ासतौर से निशाना बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश
रेणु देवी ने विपक्ष पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अच्छे बच्चे ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा- ये विपक्ष के गुंडे हैं. मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाध्यक्षों की मौजूदगी में अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की नियुक्ति का प्रावधान है. चार साल के बाद 25 फ़ीसदी युवाओं को रिटेन करने का प्रस्ताव है. लेकिन युवा चार साल की नौकरी को लेकर नाराज़ हैं. मोदी सरकार ने अब अग्निपथ योजना के लिए उम्र सीमा बढ़ाकर 17.5 साल से 23 साल तक की कर दी है.