बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के हमले में उनके घर में काफ़ी नुक़सान हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में उपद्रव हो रहा है. बीबीसी संवाददाता विनीत खरे से बातचीत में रेणु देवी ने ये स्वीकार किया कि बिहार में अभी तक कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में बुलडोज़र चलना चाहिए, रेणु देवी ने कहा- निश्चित रूप से ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन लोगों को सबक सिखाना चाहिए. बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में काफ़ी हिंसा हुई है. राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शकारियों ने आगजनी की है और ट्रेन को ख़ासतौर से निशाना बनाया गया है.