श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पर हमला करने वाले उसकी हत्या की इरादे से वहां पहुंचे थे। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को फोरेंसिक लैब से तिहाड़ जेल ले जाने के दौरान हमलावरों ने उसके वैन पर हमला कर था। हमलावरों के पास तलवार और हथौड़े थे। हमलावरों में से एक ने वैन का पिछला दरवाजा खोल दिया। वह आफताब को वैन से निकालकर उसकी हत्या करना चाहता था। हालांकि पुलिस ने दो हमलावरों को मौके पर पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि आफताब को सुरक्षित तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। फिलहाल प्रशांत विहार पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
2 of 6
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि 10 से 12 की संख्या में हमलावर सुबह 11 बजे एफएसएल कार्यालय के बाहर आ गए थे। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस की ओर से कोई गोलीबारी नहीं की गई है।
3 of 6
दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन जेल से आफताब को लेकर आई थी। वैन पर हमला होने के बाद आफताब को बचाने के लिए के लिए पुलिसकर्मी ने आत्मरक्षार्थ पिस्टल निकाली थी और हमलावरों को डराने की कोशिश की थी।
4 of 6
आफताब को कोई चोट नहीं लगी है। वह सुरक्षित है और उसे सुरक्षित जेल भेज दिया गया है। हिरासत में लिए गए हमलावरों के खिलाफ प्रशांत विहार थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचने, हमला करने, दंगा फैलाने, हमला में घातक हथियार का इस्तेमाल करने और गैर कानूनी जमावड़ा करने की धारा में मामला दर्ज किया है।
5 of 6
आज फिर होगा पॉलिग्राफ टेस्ट
रोहिणी पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना में आफताब को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस उसे सुरक्षित जेल ले गई है। सोमवार को उसका पॉलिग्राफ टेस्ट ठीक से हो गया। अंतिम सत्र का पॉलिग्राफ टेस्ट मंगलवार को होगा।
6 of 6
हत्या में इस्तेमाल एक हथियार बरामद हुआ
सूत्रों ने बताया कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव टुकड़े करने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल किया था, उनमें से एक पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता है।