श्रेयस तलपड़े ने अपनी उस गलती के लिए माफी मांगी है जो 11 साल पहले हुआ था। हालांकि, माफी मांगने के बाद उन्हें पता लगा कि उन्होंने वो गलती की ही नहीं थी। यह कहानी है ओम वाले सिम्बल की जिसपर पैर रखने का आरोप एक्टर पर लगा था। उन्होंने कहा- फिल्म के एक सीन में मैंने टैम्पो को अपने पैर से रोका था।
साल 2012 में रिलीज हुई थी वो फिल्म
दरअसल Shreyas Talpade की एक फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। अब इसी फिल्म का एक सीन चर्चा में आ गया है जिसके लिए श्रेयस ने बिना किसी सफाई के माफी मांग ली है। इस बारे में बातें करते हुए एक्टर ने एक ट्वीट किया है और लिखा है, ‘किसी ने इस बारे में ट्वीट किया है और कहा है कि फिल्म के एक सीन में मैंने टैम्पो को अपने पैर से रोका था, जिसके सामने ओम का स्टिकर नजर आ रहा था।’
उन्होंने कहा- मैंने ये रियलाइज़ नहीं किया
Shreyas Talpade ने आगे लिखा है, ‘किसी ने कहा है कि मैंने ओम पर अपना पैर रखा है। इस फिल्म में मैं क्रिश्चियन लड़के की भूमिका में था। मैंने ये रियलाइज़ नहीं किया…मेरा फोकस उस टैम्पो पर था कि क्या मैं इसे रोक पाऊंगा जो सामने से स्पीड से आ रहा था। यहां अलग-अलग तरह का दबाव रहता है, मैं सच कहता हूं कि मैंने ये रियलाइज ही नहीं किया।’
किसी दूसरे यूजर ने बताया असली सच
श्रेयस ने हिन्दुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में ये भी बताया कि किसी दूसरे यूजर ने ही उन्हें बताया कि उनका पैर ओम सिम्बल के आगे जरूर था लेकिन उसपर नहीं था। हालांकि, इसके बावजूद तलपड़े को लगा कि उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने माफी मांग ली तो मैं कोई छोटा नहीं हो जाऊंगा। ओम का बड़ा और धार्मिक महत्व है। मुझे लगा कि अगर अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मेरा माफी मांगना ही सही है।’