Shreyas Talpade: ‘माफ कर दो, अब नहीं करूंगा- फिल्म में ओम के निशान पर लात मारने पर बवाल, श्रेयस ने दी सफाई

श्रेयस तलपड़े विवाद में फंस गए हैं। उनकी 11 साल पुरानी फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह ओम शब्द पर लात मारते नजर आ रहे हैं। लोगों ने श्रेयस पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए आलोचना शुरू कर दी है। श्रेयस ने माफी मांगी है।

 
shreyas talpade
‘माफ कर दो, अब नहीं करूंगा- फिल्म में ओम के निशान पर लात मारने पर विवाद, श्रेयस तलपड़े ने दी सफाई
एक्टर श्रेयस तलपड़े ने 2012 में एक फिल्म की थी। तब उन्होंने नहीं सोचा था कि 11 साल बाद उस फिल्म के एक सीन पर बवाल मच जाएगा और वो भी इतना कि उन्हें सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ेगी। इस फिल्म का नाम है ‘कमाल धमाल मालामाल’, जो 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के एक सीन पर कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई हैं और वो एक्टर की खूब आलोचना कर रहे हैं।

विवाद बढ़ता देख श्रेयस तलपड़े को माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने 13 फरवरी को सोशल मीडिया पर सबसे माफी मांगते हुए एक नोट लिखा, जिसमें शूटिंग के वक्त की परिस्थिति समझाने की कोशिश की। श्रेयस ने क्या कुछ कहा है, यह बताने से पहले विवाद जान लीजिए।

इस बात पर मचा बवाल, वीडियो वायरल

दरअसल Kamaal Dhamaal Malamaal से जो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह 30 सेकेंड का है। इसमें श्रेयस तलपड़े एक लॉरी को लात मारकर रोकते नजर आ रहे हैं। लेकिन लॉरी को रोकते वक्त जहां श्रेयस का पैर पड़ता है, वहां ‘ओम’ शब्द लिखा होता है। इसी को लेकर यूजर्स ने श्रेयस तलपड़े को निशाने पर ले लिया। यूजर्स ने श्रेयस तलपड़े पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा दिया। मालूम हो कि ‘कमाल धमाल मालामाल’ में श्रेयस तलपड़े ने जॉनी नाम का ईसाई किरदार निभाया था।

भड़के लोग, श्रेयस तलपड़े पर निकला गुस्सा

ट्विटर पर इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्रिश्चियन आदमी ‘ओम’ शब्द पर पैर रख रहा है। क्या उर्दूवुड में इस तरह का अपमान किसी और धर्म के लिए देखा है?’ देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स ने श्रेयस को अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया। लेकिन अब श्रेयस तलपड़े ने माफी मांग ली है।

श्रेयस ने मांगी माफी, बताया किस परिस्थिति में ऐसा हुआ

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘शूटिंग के वक्त काफी सारी फेक्टर्स शामिल होते हैं। जैसे कि शूटिंग सीक्वेंस के दौरान किसी का माइंसेट क्या है। खासकर एक्शन सीन के दौरान। डायरेक्टर की क्या जरूरत है, टाइमिंग भी मायने रखती है। इसी तरह की और भी चीजें शामिल होती हैं। लेकिन आप जो वीडियो में मुझे करते हुए देख रहे हो, मैं उसे एक्सप्लेन करने या जस्टिफाई करने की कोशिश नहीं कर रहा। मैं बस यही कह सकता हूं कि उस समय मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि किसी की भावनाएं आहत करूं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मुझे तभी यह देखना चाहिए था और इसे डायरेक्टर के संज्ञान में लाना चाहिए था। मैं अब न तो कभी किसी की भावनाओं को आहत करूंगा और न ही ऐसी चीज फिर कभी दोहराऊंगा।’

‘पुष्पा’ से श्रेयस की चर्चा

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े 2022 में फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे?’ में नजर आए थे। करीब 18 साल पहले आई फिल्म ‘इकबाल’ से रातोंरात स्टार बने श्रेयस तलपड़े कुछ समय पहले ‘पुष्पा: द राइज’ में पुष्पा की आवाज बनकर चर्चा में आ गए थे। वह बॉलीवुड के अलावा मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं।