भगवान हनुमान के रूप में श्री देव पंचवीर, 28 वर्षों से शिवरात्रि में कर रहे शिरकत

मंडी। बालीचौकी क्षेत्र के भेखली गांव के श्रीदेव पंचवीर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। श्रीदेव पंचवीर भगवान हनुमान का रूप है। बताया जाता है कि करीब 200 वर्ष पहले देवता बेखली नामक स्थान पर देवता की एक पिंड़ी मिली थी। पानी में अचानक पिंडी प्रकट होने से स्थानीय लोग हैरान हो गए थे।

ग्रामीणों ने पिंडी को भेखली नामक स्थान पर ले आए, जहां ग्रामीण देवता की पूजा करने लगे। देवता के गुर मस्त राम ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति में देवता का वास हुआ। श्रीदेव पंचवीर का मूल स्थान बेखली में है, जबकि मंदिर बालीचौकी क्षेत्र के भेखली में स्थित है।