Shri Krishna Janmashtami celebrated with pomp in Shri Radha Krishna temple, the program being organized for 132 years

श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 132 सालों से किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन

देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी ,बेहद हर्षोल्लास के साथ, कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. शिमला के मशहूर राधा कृष्ण मंदिर में भी ,जन्माष्टमी का त्योहार  धूमधाम के साथ मनाया गया, श्री राधा कृष्ण मंदिर में, 132 साल से भगवान श्री कृष्ण का, जन्मदिन मनाया जा रहा है.

श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष, अजय सूद ने बताया कि ,बीते 132 सालों से ,लगातार भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन, धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी, कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस साल  कोरोना की वजह से ,भक्तों को मंदिर में बैठने की ,अनुमति नहीं दी गई है, भक्त केवल दर्शन ही कर सकते हैं,  इसके अलावा मंदिर परिसर में, बिना मास्क भक्तों को, प्रवेश नहीं दिया गया है।  मंदिर में आने-जाने के लिए ,अलग द्वार बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग,सही तरह से हो सके, बीते साल भी कोरोना की वजह से, कार्यक्रम नहीं हो सका था.