अश्विन नवरात्रों के लिए सजा श्री नैना देवी का दरबार, तैयारियां पूर्ण

बिलासपुर, 25 सितंबर : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सोमवार से शुरू होने वाले की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 26 सितंबर से माता के अश्विन नवरात्रि धूमधाम के साथ शुरू होंगे। मंदिर न्यास जिला प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

वहीं, लगातार तीसरे दिन भी रविवार को भी तेज बारिश का दौर सुबह से ही जारी है। बारिश के कारण श्रद्धालुओं की संख्या कम है। श्री नैना देवी की पहाड़ियां पूरी तरह से धुंध से ढकी है और विजिबिलिटी भी काफी कम है। इस बार मंदिर को सजाने का कार्य हरियाणा की समाजसेवी संस्था के द्वारा किया गया है। इसी संस्था के द्वारा माता जी के सदाव्रत लंगर में श्रद्धालुओं के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई है। जिसमें श्रद्धालुओं को सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन परोसा जाएगा।

मंदिर में सुव्यवस्था कायम करने के लिए पूरे नैना देवी क्षेत्र में 14 सेक्टर ऑफिसर इस बार तैनात किए गए हैं, जबकि 6 मेला मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस होमगार्ड के जवान मेला के दौरान तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रहे।

मेला के दौरान मंदिर में नारियल कड़ाह प्रसाद रहने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और ढोल नगाड़ों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा दुकानदारों ने दुकानों को पूरी तरह से सजा दिया है। दुकानदारों को भी आशा है कि जल्द मौसम साफ होगा। नवरात्रों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और उनका कारोबार भी ठीक होगा।