Shubhman Gill: शुभमन गिल शामिल होंगे गांगुली और रवि शास्त्री के खास क्लब में, सिर्फ तीन भारतीय को मिला है यहां मौका

Shubhman Gill: शुभमन गिल इंग्लिश काउंटी में ग्लेमोर्गन की जर्सी पहनने वाले तीसरे भारतीय होंगे। उनसे पहले पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री (1987-1991) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (2005) इस टीम के लिए खेल चुके हैं।

शुभमन गिल, रवि शास्त्री और सौरव गांगुली
शुभमन गिल, रवि शास्त्री और सौरव गांगुली

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब इंग्लिश काउंटी में अपना जलवा दिखाएंगे। शुभमन ने काउंटी टीम सीजन के बचे हुए कुछ मैचों के लिए ग्लेमोर्गन के साथ करार किया है। चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई अन्य भारतीय क्रिकेटर इस समय ब्रिटेन में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। गिल ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में लगातार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार हासिल किया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिये 11 टेस्ट और नौ वनडे खेले हैं।

वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले छह 50 ओवर के मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। वह भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार गिल वीजा मंजूरी मिलने के अनुसार ही ग्लेमोर्गन के लिये बचे हुए काउंटी सत्र में खेलेंगे। ग्लेमोर्गन इंग्लिश काउंटी के डिवीजन दो में खेलता है।

मौजूदा सत्र में पुजारा (ससेक्स), कृणाल पंड्या (चोटिल, वारविकशर), मोहम्मद सिराज (वारविकशर), नवदीप सैनी (केंट), उमेश यादव (मिडिलसेक्स), वाशिंगटन सुंदर (चोटिल, लंकाशर) सभी प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं।

गिल ग्लेमोर्गन की जर्सी पहनने वाले तीसरे भारतीय होंगे। उनसे पहले पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री (1987-1991) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (2005) इस टीम के लिए खेल चुके हैं।

शुभमन गिल भारत के लिए भारत के लिए अब तक वनडे और टेस्ट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। टीम इंडिया के लिए वे कुल 11 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन ने भारत के लिए 30.47 की औसत से 579 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में शुभमन ने चार अर्धशतक लगाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 579 रन का है।

वहीं वनडे में शुभमन का रन बनाने का औसत 71.29 का है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 9 पारियों में 499 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक के साथ तीन अर्धशतक लगा चुके