Shubman Gill 100: चार पारियों में तीन शतक… टीम इंडिया को मिला अगला तेंदुलकर! भारत की नई रन मशीन

IND vs NZ: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में डबल सेंचुरी ठोकने के बाद आखिरी मैच में उन्होंने शतक मारा।

Shubman gill century
इंदौर: टीम इंडिया की नई रन मशीन शुभमन गिल ने अपने छोटे से वनडे करियर में तीसरा शतक ठोक दिया है। यह पिछली चार पारियों में उनके बल्ले से आई तीसरी शतकीय पारी (116, 208, 40 और 112) है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम में उन्होंने 72 गेंदों में शतक पूरा किया, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 28वें ओवर में ही अपना विकेट फेंक दिया और 78 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन के पास आज भी दोहरा शतक बनाने का मौका था, लेकिन जल्दबाजी भारी पड़ गई।


सचिन की दिखी झलक

शुभमन की इस पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर की याद आ गई। 23 साल के शुभमन उसी अंदाज में स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव और पंच लगाते हैं, जैसे सचिन मारा करते थे। आज गिल के नाम से गेंदबाज वैसे ही खौफ खाते हैं, जैसे कभी सचिन का जलवा था। साथ ही 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ अपर कट लगाया था। शुभमन की आज की पारी में भी वही कमाल दिखा। जब फर्ग्यूसन ने आठवें ओवर की पांचवीं बॉल पर वैसा ही छक्का लगाया। खुदकप्तान रोहित शर्मा भी इस शॉट को देखकर दंग रह गए।


रोहित शर्मा का तीन साल बाद शतक

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दमदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 212 रन की पार्टनरशिप हुई। रोहित शर्मा ने तीन साल बाद वनडे इंटरनेशनल में कोई शतक जड़ा। हिटमैन ने 19 जनवरी 2020 के बाद से तीन अंकों में स्कोर नहीं किया था। मगर इंदौर में आज उन्होंने वनडे करियर की 30वीं सेंचुरी जड़ी। इसी के साथ वह रिकी पोंटिंग के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर गए।