भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ आगाज किया और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहरबनकर टूट पड़े। उन्होंने तूफानी हाफ सेंचुरी के दौरान दो श्रीलंकाई गेंदबाजों को हैट्रिक चौके जड़े।
गुवाहाटी: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिन पहले जब श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती वनडे मैच में बांग्लादेश में दोहरा शतक लगाकर कोहराम मचाने वाले ईशान किशन को बाहर रखने, जबकि शुभमन गिल को ओपनिंग करने के लिए चुना तो हर कोई हैरान रह गया। हर किसी को इस बात पर भरोसा था कि मुंबई इंडियंस के साथी ईशान को अपने साथ ओपनिंग के लिए चुनेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब पहले वनडे में गिल ने कप्तान के उस भरोसे को सही साबित भी किया है।
श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे गिल ने टॉप गियर में शुरुआत की। उन्होंने दिलशान मधुशंका को दूसरे ओवर में क्रीज का इस्तेमाल करते हुए कट किया तो हर कोई तारीफ करते दिखा। गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर गई और गिल ने बता दिया कि आज वह इसी अंदाज में खेलेंगे। इसके बाद चौथा ओवर करने आए दिलशान को गिल ने लगातार 3 चौके जड़े। इस दौरान
शुभमन गिल ने चौथे और 19वें ओवर में जड़े हैट्रिक चौके
शुभमन गिल ने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौके जड़े। ये तीनों ही शॉट क्रिकेट की किताब से थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला तो गिल थोड़ा स्लो हो गए। युवा ओपनर ने 51 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी, जबकि 19वें ओवर में युवा गेंदबाज वेलालागे को निशाना बनाया और हैट्रिक चौके जड़े। इस तरह गिल ने दो मौके पर हैट्रिक चौके जड़ते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।