Shweta Bachchan Salary: श्वेता बच्चन नंदा की कितनी थी पहली सैलरी? नव्या नवेली के पॉडकास्ट में किया खुलासा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नतिनी नव्या नवेली नंदा खुद का एक पॉडकास्ट चलाती हैं। इसमें वह मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन से बात करती हैं। उनके बारे में कई चौंकाने वाली बातें पूछती हैं। लेटेस्ट पॉडकास्ट में भी उन्होंने पैसों से जुड़े कई सवाल किए। सुनिए क्या कहा।

shweta bachchan
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नतिनी नव्या नवेली नंदा खुद का एक पॉडकास्ट चलाती हैं। इसमें वह बच्चन परिवार से जुड़ी बातें करती हैं। कुछ उनकी पोल खोलती हैं और कुछ प्यारी बातें बताती हैं। इतना ही नहीं, वह इस पॉडकास्ट के छोटे-छोटे इंट्रस्टिंग क्लिप्स भी शेयर करती हैं। जिसमें कभी वह अपनी नानी जया बच्चन से गुफ्तगू करती हैं तो कभी मां श्वेता बच्चन नंदा से। लेटेस्ट एपिसोड में इन तीनों को साथ पाया गया। यहां वह मां और नानी से पैसों के साथ रिश्ते में पूछ रही हैं। साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि महिलाएं खर्चों को किस तरह हैंडल करती हैं।

लेटेस्ट पॉडकास्ट में नव्या नवेली (Navya Naveli), श्वेता और जया बच्चन ने पैसों के साथ रिलेशन पर अपनी राय रखी। श्वेता बच्चन ने इस दौरान अपनी पहली जॉब और सैलरी का जिक्र किया। बताया कि वह जब दिल्ली आई थीं, तो उन्होंने किंडरगार्डन में नौकरी की थी। इसके लिए उनको तीन हजार रुपये महीने मिला करते थे। यही उनकी पहली सैलरी थी।

अभिषेक बच्चन से पैसे लेती थीं श्वेता बच्चन
इसके बाद श्वेता बच्चन ने मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) पर आरोप भी लगाया। कहा कि उन्होंने कभी भी खर्चों को मैनेज करना नहीं सिखाया। अगर वह ये गुण उनको सिखा देतीं तो उन्हें भाई अभिषेक बच्चन से कभी पैसे उधार मांगने नहीं पड़ते। श्वेता ने आगे खुलासा किया कि वह अभिषेक से स्कूल और कॉलेज दोनों ही जगहों पर पैसे मांगती थीं। श्वेता का कहना है कि पैसों के साथ रिश्ता उनका खराब रहा है।

श्वेता बच्चन ने 3 हजार रुपये का क्या किया?
श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तब वह दिल्ली चली गई थीं। यहीं पर उन्होंने नौकरी की। 3 हजार रुपये महीने कमाए, जिसको उन्होंने बैंक में डाल दिए। बिग बी की बेटी का कहना है कि उन्होंने फाइनेंसिंग की पढ़ाई नहीं की है इसलिए पैसों को सम्भालने का गुण उनमें नहीं है। आज के समय में नव्या ही घर का सारा फाइनेंस मैनेज करती हैं। इसके लिए उन्होनें प्रॉपर एक एक्सल शीट भी बनाई हुई है, जिसमें सब ब्योरा लिखा हुआ है।