
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी इन दिनों मीडिया की खबरों में अपने रिलेशनशिप के चलते बनी रहती है। सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक अपना रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन इन दिनों दोनों की शादी की चर्चा जोरों पर है। ‘कॉफी विद करण’ में अपने रिश्ते को दोस्ती से कुछ ज्यादा बताने वाले सिद्धार्थ और कियारा अक्सर एक-दूसरे के साथ छिपते-छिपाते क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। कथित तौर पर लंबे समय से चल रहे अपने इस रिश्ते को अब सिद्धार्थ और कियारा शादी का नाम देने जा रहे हैं। इन सबके बीच दोनों की शादी पर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कपल की शादी की जगह का खुलासा किया गया है।

पिछले काफी समय से सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी की खबरों के कारण लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिछली सभी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। एक रिपोर्ट में तो इतना भी कहा गया था कि दोनों सितारे इसी साल के अंत में दिसंबर में सात फेरे लेंगे। इसी बीच अब शादी को लेकर एक और नया अपडेट आया है। एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अब शादी के लिए लोकेशन देख रहे हैं।

एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के करीबी सूत्रों ने दोनों की शादी का यह बड़ा अपडेट साझा किया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक महीने से अपनी शादी की लोकेशन ढूंढ रहे हैं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ और कियारा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सात फेरे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें वहां पर एक लग्जरी प्रॉपर्टी की तलाश है। चंडीगढ़ में ‘द ओबेरॉय सुखविलास स्पा और रिजॉर्ट’ को शादी के लिए देखा जा रहा है। गौरतलब है, जिस जगह को सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए देखा जा रहा है, वहीं पर राजकुमार राव और पत्रलेखा की भी शादी हुई थी।
