Sidhu Moosewala को थी अपनी मौत की खबर, इस गाने से दिया था फैंस को पैगाम!

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से उनका आखिरी गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग वीडियो सॉन्ग को सिंगर की मौत की घटना को जोड़ कर देख रहे हैं.

sidhu moosewala

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से उनकी तस्वीरों से लेकर वीडियो तक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं, फैंस समेत तमाम दिग्गज सिंगर को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके अलावा उनके मौत की वजह लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच हाल ही में उनका आखिरी गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही लोग वीडियो में दिखाए गए सीन्स और गाने के बोल से सिंगर की मौत की घटना को जोड़ कर देख रहे हैं.

गौरतलब है कि दिवंगत सिद्धू मूसेवाला ने 15 मई को ‘द लास्ट राइड’ (The Last Ride) सॉन्ग अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. जहां इसे करीब 10 मिलियन बार देखा गया. उनका ये गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ. फैंस को सिंगर का ये सॉन्ग काफी पसंद आया. आपको बता दें कि ये सॉन्ग कथित तौर पर रैपर तुपैक शकूर के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर बनाया गया था. जिसे 2Pac के नाम से जाना जाता था. दरअसल, 1996 में तुपैक शकूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस दौरान उनकी उम्र महज 25 साल थी. सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने उन्हीं की याद में ये सॉन्ग बनाया था. लेकिन अब इसी गाने को सिद्धू की मौत से जोड़ कर देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट्स (Fans reaction on Sidhu Moosewala death) कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला का लास्ट सॉन्ग ‘द लास्ट राइड’ था. हालांकि, इसे 2 Pac को डेडिकेट किया गया था, लेकिन वैसे ही सिद्धू भी मारे गए हैं.” सिद्धू भी अपनी कार में थे, जब पंजाब के मनसा में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “द लास्ट राइड सॉन्ग जारी करने के दो हफ्ते बाद सिद्धू की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. लीजेंड.”