दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू मूसेवाला (Lawrence Bishnoi is mastermind of Sidhu Moosewala Murder) की हत्या का मास्टरमाइंड है. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, एच एस धालीवाल ने मीडियाकर्मियों को ये सूचना दी.
हत्या में शामिल 5 संदिग्धों की शिनाख्त हो चुकी है
पुलिस ने कहा कि हत्या में शामिल पांच शूटर्स की पहचान हो चुकी है. India Today की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धेश हिरामन कमले उर्फ़ महाकाल को गिरफ़्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि महाकाल मूसेवाला को मारने वाला मुख्य शूूटर था. The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, महाकाल को पुणे से गिरफ़्तार किया गया है. एच एस धालीवाल ने कहा कि हत्या में 5 लोग शामिल थे. महाकाल सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे का करीबी है, वो शूटिंग में शामिल नहीं थी. पुलिस ने शूटर्स को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने का आश्वासन दिया है.
एच एस धालीवाल ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल मूसेवाला केस पर काम कर रही है. हम जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. केस पंजाब में दर्ज है लेकिन हम हत्यारों को गिरफ़्तार करने की कोशिश में हैं. हत्यारों की पहचान पहला स्टेप है. ये स्पेशल सेल ऑर्गनाइज़्ड क्राइम और गैंग्स को खत्म करने पर काम कर रही है.’
लॉरेंस बिश्नोई ही है हत्या का मास्टरमाइंड
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने मीडिया को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य संदिग्ध है. गौरतलब है कि वो तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस ने उससे बार-बार पूछताछ की है लेकिन उसने मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का जुर्म नहीं कुबूला. बताया जा रहा है कि कनाडा के गैंगस्टर, गोल्डी ब्रार से बिश्नोई के तार जुड़े हैं. ब्रार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली था.
मंगलवार को पंजाब पुलिस ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े 8 लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया जा चुका है.
29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके घर से 4 किलोमीटर दूर ही गोलियों से मार दिया गया. एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सिक्योरिटी कम की थी. इस हत्याकांड ने मूसेवाला के फ़ैन्स समेत दुनियाभर के आर्टिस्ट्स को दहला कर रख दिया था. 8 जून को सिद्धू मूसेवाला के लिए आखिरी अरदास रखी गई जिसमें भारी मात्रा में लोग पहुंचे थे.