SIIMA: ‘पुष्पा’ को यूं ही नहीं मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, दिलचस्प बातें जान खुली रह जाएंगी सबकी आंखें!

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) को कोरोना काल में रिलीज किया गया. कोविड-19 पेनडेमिक के दौरान की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. इसे वर्ल्डवाइड काफी पसंद किया गया. मूवी ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को काफी पसंद किया गया था. सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड से लेकर सिम्मा तक में बोलबाला देखने के लिए मिला है. ऐसे में आपको उसके बारे में इंटरेस्टिंग बातें बता रहे हैं, जिससे उन्हें बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला…

चंदन की तस्करी की कहानी
फिल्म ‘पुष्पा’ की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में होने वाले लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है. इसमें अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा’ का रोल प्ले किया. इसकी कहानी को दो हिस्से में दिखाया गया जाएगा. एक्टर ने फिल्म में एक चंदन तस्कर का किरदार निभाया है. निर्माता वाई रविशंकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसकी कहानी को 3 घंटे में सुनाना काफी मुश्किल है. अब इसके दूसरे हिस्से की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. लोगों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है.

हर दिन किया जाता था 300 गाड़ियों का इस्तेमाल
‘पुष्पा’ की ज्यादातर शूटिंग आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली जंगल में की गई थी. फिल्म की पूरी टीम को हर दिन जंगल ले जाया जाता था. इसके लिए उन्हें हर दिन 300 गाड़ियों की जरूरत होती थी. पहले पार्ट में ज्यादा लोगों की जरूरत होती थी तो करीब 1500 लोगों को इकट्ठा किया जाता था. हर दिन 1000 से 1500 लोगों को लेना पड़ता था.

जंगल में बनाया रास्ता
शूटिंग के दौरान जंगल में रास्ता नहीं था तो काफी दिक्कत होती थी. वहां तक जाने के लिए कई जगहों पर टीम ने कच्ची सड़के बनाई थी ताकि आसानी से सेट पर जाने का रास्त तय किया जा सके.

‘पुष्पा’ बनने के लिए लगते थे दो घंटे
अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ बनने के लिए कई घंटों की समय लगते थे. वहीं, उन्हें मेकअप हटाने के लिए भी काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था. इसमें उनके किरदार ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी.

पोलैंड की है सिनेमेटोग्राफी
किसी भी फिल्म के सिनेमेटोग्राफी का योगदान अहम रहता है. इसके लिए सिनेमेटोग्राफर मिरोस्ला कुबा ब्रोजेक (Mirosla Kuba Brojek) ने पोलैंड से ट्रेनिंग ली है. वो पिछले काफी समय से साउथ की फिल्मों के लिए काम कर रहे थे.