राज्य सभा के लिए सिकंदर कुमार ने प्रदेश विधानसभा सचिवालय में भरा नामांकन

राज्य सभा के लिए प्रो. सिकंदर कुमार ने प्रदेश विधानसभा सचिवालय में सोमवार को नामांकन भरा। सिकंदर कुमार के नामांकन के दौरान मुख्ममंत्री, मंत्री और विधायक मौजूद रहे। राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा की सीट खाली हो रही है। भाजपा ने सिकंदर कुमार को उम्मीदवार बनाया है। 

डॉ. सिकंदर पुत्र पिता स्वर्गीय रौंफी राम हमीरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र नादौन की ग्राम पंचायत भटेरा के तहत आते गांव ढगोह के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजकीय पाठशाला कांगू और स्नातक की पढ़ाई हमीरपुर कॉलेज से पूरी की है।
इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा शिमला विवि से पूरी की। पहली बार है कि एचपीयू का कोई वीसी राज्यसभा सदस्य बनेगा। डॉ. सिकंदर ने 2 अगस्त को वीसी के पद से सेवानिवृत्त होना था।

नड्डा और गोस्वामी हैं राज्यसभा में दो अन्य सदस्य 
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा में तीन सीटें हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और इंदु गोस्वामी भी राज्यसभा सदस्य हैं। तीसरी सीट पर अभी कांग्रेस के आनंद शर्मा सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।