बंदूक से डरा कर सिख लड़की का अपहरण, रेप और जबरन धर्म परिवर्तन, विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ उठाया मुद्दा

Pakistan Minority Situation: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले लगातार आते रहे हैं। अगस्त महीने में भी इसी तरह का मामला देखने को मिला था। तब पाकिस्तान में एक सिख लड़की का जबरन अपहरण किया गया था। अपहरण के बाद उसके साथ रेप और फिर जबरन धर्म परिवर्तन करा कर शादी की गई।

s jaishankar (2)
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अल्संख्यकों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। पाकिस्तान में गैर मुस्लिम लड़कियों का जबरन अपहरण और धर्मांतरण कोई नई बात नहीं है। पिछले महीने अगस्त में भी एक ऐसा मामला देखने को मिला था। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक सिख लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया था। इसके बाद उसका अपहरण करने वाले शख्स के साथ ही प्रशासन ने मिल कर शादी करा दी। इस मामले को लेकर अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) को सूचित किया है।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ एक सिख महिला के जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाया है। उम्मीद जताई है कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। NCM की ओर से एक बयान में कहा गया कि उसने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक सिख लड़की के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले का संज्ञान लिया है। NCM के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने 22 अगस्त को एक पत्र लिख कर विदेश मंत्री से अनुरोध किया था कि वह इस मामले को अपने समकक्ष के साथ उठाएं ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

विदेश मंत्री ने दिया जवाब
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 17 सितंबर को एक पत्र के जरिए इकबाल सिंह लालपुरा को सूचित किया है कि सरकार का इस मुद्दे पर ध्यान है और जैसे ही घटना की रिपोर्ट मिली है उसने राजनयिक चैनलों के जरिए पाकिस्तानी सरकार के साथ मामले को उठाया है। बयान में कहा गया कि इस तरह की घटनाएं चौंकाने वाली और निंदनीय है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान सरकार इस मामले की ईमानदारी से जांच करेगी और घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

क्या था मामला
खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बुनेर जिले में 20 अगस्त को एक सिख लड़की का जबरन अपहरण कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक पहले लड़की का बंदूक के बल पर अपहरण हुआ और फिर उसका रेप किया गया। जिस शख्स ने अपहरण किया था स्थानीय प्रशासन ने उसकी मदद की और लड़की की शादी करा दी। इस घटना के बाद 21 अगस्त को सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लड़की के अपहरण के बाद वह पुलिस के पास गए लेकिन उन्होंने FIR दर्ज नहीं की। सीनियर अधिकारियों से भी मुलाकात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सिख समुदाय ने कहा कि ये लोग भी जुर्म में भागीदार हैं। इन्होंने लड़की को डराया धमकाया था।