If someone accuses me of corruption, he is ready to leave PARWANOO: Thakur Das Sharma

खामोश हूँ इसका मतलब यह नहीं कि मुझे जवाब देना नहीं आता : ठाकुर दास शर्मा

परवाणु वार्ड नंबर 6 नगर परिषद चुनावों को लेकर सबसे हॉट वार्ड बना हुआ  है | ऐसा इस लिए है क्योंकि नगर परिषद के अध्यक्ष  ठाकुर दास शर्मा इसी वार्ड से चुनाव लड़ रहे है |  ठाकुर दास कांग्रेस समर्थक पार्षद है | लेकिन इस बार उन्हें अपने वार्ड से जहाँ भाजपा को टक्कर देनी है वहीँ  उन्हें कांग्रेस विचार धारा से जुड़े दिनेश आज़ाद  का भी सामना करना पड़ रहा है | कांग्रेस के लिए भी वार्ड नंबर छे में जीत हासिल करना नाक का सवाल बन चुका है |  चुनावों में निपुण और बेहद  अनुभव रखने वाले  ठाकुर दास शर्मा  जीत हासिल करने के लिए  अपनी बिसात बिछानी आरम्भ कर दी है | और वह आश्वस्त है कि उनके वार्ड के मतदाता उनके द्वारा करवाए विकास के कार्यों को सरहाएगी  और उन्हें एक बार फिर से विजय हासिल करवाएगी | 

ठाकुर दास शर्मा से जब कांग्रेस से बागी हुए आज़ाद उम्मीदवार के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लिया गया है वह पार्टी के आला नेताओं द्वारा लिया गया है | उन्हें जो व्यक्ति ज़्यादा सक्षम लगा उसे उन्होंने अपना प्रत्याशी चुना है | उन्होंने कहा कि आज़ाद उम्मीदवार दो बार असफल भी हो चुके है इस लिए शायद उन्हें  इस बार यहाँ से चुनाव लड़ने के मौका दिया गया है  | उन्होंने कहा कि  कुछ लोग  राजनैतिक फायदा लेने के लिए उन पर नगर परिषद के कार्यों को लेकर मनगढ़ंत आरोप लगा कर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे है | उन आरोपों पर मुख्यमंत्री के आदेशों पर जांच भी चल रही है |  इस लिए वह जांच के पूरा होने का इंतज़ार करें सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी | उन्होंने विरोधियों को चेतावनी भी दी है कि वह खामोश है इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें जवाब देना नहीं आता वह राजनीती के दाव पेच से वाकिफ है | लेकिन वह विवादों में पड़ कर अपनी ऊर्जा नष्ट नहीं करना चाहता |