Singer Ankeet Sharma of Solan expresses anger over Hathras incident through song

गीत के माध्यम से हाथरस की घटना पर सोलन के गायक अंकित शर्मा ने रोष किया व्यक्त

हाथरस की दिलदहला देने वाली घटना पर जहाँ सारा देश एक जुट हो कर रोष प्रकट कर रहा है | युवती की दर्दनाक मौत पर इंसाफ की मांग कर रहा है वहीँ अब हिमाचल के कलाकार भी अपने अपने अंदाज़ में भारत की बेटी के लिए इंसाफ मांग रहे है | सोलन के जागरूक युवा गायक अंकित शर्मा  ने भी अपने रैप सोंग के माध्यम से राजनैतिक दलों पर तंज कसा और समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया | उन्होंने कहा कि समाज में युवतियों पर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है | लोग कानून को धत्ता बताते हुए दिल को कचोटने वाले अपराध कर रहे है | ऐसी ही घटना हाथरस में अंजाम दी गई और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है | 

 युवा गायक अंकित शर्मा ने कहा कि देश की बेटियों को अपराधी गिद्धों की तरह नोच रहे है लेकिन कोई भी सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है | जिसकी वजह से उनकी अपराध करने की हिम्मत भी बढ़ती जा रही है | इस लिए उनके द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली हाथरस की घटना पर उनके द्वारा एक रैप सोंग  लिखा है | जिसके माध्यम से वह कलाकार होने के नाते अपने अंदाज़ में रोष प्रकट कर रहे है | उनकी तरह सभी देश वासियों को इस मामले में जागरूक होना पड़ेगा और अपनी आवाज़ को बेटी को न्याय दिलाने के लिए  बुलंद करना पड़ेगा |