नगर निगम सोलन सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए निरंतर कार्यवाही कर रहा है। नगर निगम द्वारा शहर की सभी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। पहले सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों को सिर्फ दिशानिर्देश ही दिए जा रहे थे । परंतु अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों का चालान भी किया जा रहा है। नगर निगम समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण कर रही है।
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन हेल्थ इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना है की नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए निरंतर कार्यवाही अमल में ला रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है। 2महीने शहर वासियों से अपील के बाद अब सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर 500 से 25000 तक का जुर्माना लगाया जा रहा है । साथ ही उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील भी की है। हेल्थ इंस्पेक्टर योगेश का कहना है कि निगम द्वारा समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है और और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करें दुकानदारों पर कार्यवाही भी की जा रही है।