बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली इलाके में दो युवक एनकाउंटर के डर से गले में आत्मसमर्पण की तख्ती डालकर थाने पहुंचे। तख्ती में लिखा था हम अपराध की दुनिया छोड़, मुख्य धारा में आना चाहते हैं। दोनों पर जानलेवा हमले का आरोप है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी वलीम पर 16 जून की शाम घर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। आरोपी शाहरुख और आतिक ने नगर के सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान भी पुलिस की मौजूदगी में घायल वलीम के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में शाहरूख, आतिक समेत उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार शाम आतिक के मोहल्ला जमाईपुरा में अपने घेर में मौजूद होने की सूचना पर खुर्जा गेट चौकी प्रभारी इमाम जैदी ने पुलिस टीम के साथ दबिश देते हुए आतिक को हिरासत में ले लिया था। आरोपी को हिरासत में लेने पर उसके परिवार व मोहल्ला निवासी बिलाल, अलाउद्दीन, वासे, आमिर, अनस, हीना, चांदनी और 10-15 अज्ञात पुरुष, महिलाओं ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट करते हुए हिरासत में लिए गए आतिक को आरोपियों ने छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र सक्सेना, एसएसआई पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस हिरासत से छुड़ाए गए आरोपी की तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था।