‘सर वर्ल्ड कप जीत के आएंगे…’ एमएस धोनी का कॉन्फिडेंस देख हिल गए थे सेलेक्टर

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत के तीन आईसीसी खिताब जीता है. (AFP)

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत के तीन आईसीसी खिताब जीता है.

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं2004 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले धोनी तीन साल के अंदर ही भारतीय टीम के कप्तान बन गए थे. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 से 2013 के बीच तीन आईसीसी खिताब अपने नाम किया. धोनी ने जिस समय टीम इंडिया की कप्तानी संभाली, उस समय टीम में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद थे. टी20 वर्ल्ड कप 2007 से कुछ दिनों पहले ही उन्हें भारत की कप्तानी मिली. सेलेक्टर्स क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में सीनियर्स की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे. सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया.

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा उस समय टीम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी कप्तानी के दावेदार थे. हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने धोनी पर भरोसा जताया. उस समय पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले भी चयन समिति में शामिल थे. एक इंटरव्यू में जगदाले ने धोनी को कप्तान बनाए जाने पर कहा था, “धोनी का आत्मविश्वास शुरू से तगड़ा था.” जगदाले ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले धोनी से टीम को लेकर बात की थी. जगदाले ने जब धोनी से कहा, यह एक अच्छी टीम है. इस पर धोनी ने उनसे कहा, “सर हम वर्ल्ड कप जीतकर आएंगे”. जगदाले कहते हैं कि वह धोनी के कॉन्फिडेंस को देखकर हैरान रह गए.

धोनी को संजय जगदाले, दिलीप वेंगसरकर, वेंकटपति राजू, रंजीब बिस्वाल और भूपिंदर सिंह वाली चयन समिति ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के लिए कप्तान नियुक्त किया था. महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कप्तान अपना पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ खेलना था. हालांकि, पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान को शिकस्त दी.