सिरमौर मुख्यालय में वीरवार को सत्तारूढ़ राजनीतिक दल भाजपा का कार्यालय शुरू हुआ है। खास बात ये है कि पार्टी ने कार्यालय का लोकापर्ण जनसंघ के समय से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र चौधरी, प्रतिभा कौशिक, ओम प्रकाश सैनी, देवेंद्र अग्रवाल व प्रदीप विज से करवाया।
इस मौके पर पूर्व स्पीकर व विधायक डाॅ. राजीव बिंदल के अलावा वरिष्ठ नेता बलदेव भंडारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल व नाहन नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर के साथ-साथ पार्षद व जिला पदाधिकारी भी शामिल हुए। पार्टी ने ये कार्यालय अग्निशमन विभाग के समीप कालीस्थान तालाब के सामने शुरू किया है।
इस मौके पर संबोधन में विधायक डाॅ. राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यालय शुरू होने से आम जनमानस को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
उधर, पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास को नई गति मिली है। कार्यालय शुरू करने के पीछे मकसद ये भी है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि वो समय के अनुसार कार्यालय में उपलब्ध होंगे।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वो मिथ्या टूटने वाला है, जिसमें सरकार रिपीट न होने की बात की जाती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी के नेतृत्व में प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया है।