सिरमौर वालों, मामा ने अपना फर्ज निभा लिया…अब भांजों ने निभाना है

शिमला/प्रकाश शर्मा : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को शिमला में हाटी समुदाय द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने मुस्कुराते हुए कहा कि कुछ काम सहजता से ही हो जाते हैं, उनमें वह मजा नहीं जो काम संघर्ष करके सफल होने में है। 

         सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ संबंध होते हैं जो बाद में रिश्ते में बदल जाते हैं। सिरमौर वालों ने मुझे मामा कहा था, जिसे हमने स्वीकार भी किया। मामा ने अपना फर्ज निभाया है, अब भांजों ने भी अपना फर्ज निभाना है। इसके लिए उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहिए।

 

        सीएम ने कहा कि पहले सिरमौर के साथ एक अलग तरह के संबंध थे, लेकिन अब यह संबंध रिश्तों में बदल गए हैं। उन्हें अच्छा लगता है, जब सिरमौर के लोग उन्हें “मामा” कहकर बुलाते हैं।   

    सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो काम बड़े-बड़े आदमियों से नहीं हो पाए वह छोटे आदमियों ने करके दिखा दिए। इससे पहले भी हाटी समुदाय का पक्ष कई बार पूर्व सरकार के समक्ष रखा था, लेकिन उस समय केवल पक्ष को सुना गया, जबकि अब की बार पक्ष को सुना भी गया और मांग पूरी भी हुई। कई दशकों के संघर्ष के बाद हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त होना, प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय से जुड़े लोगों का यह संघर्ष और मंजिल इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगे।

       सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कई बार विपक्ष के मित्र पूछा करते थे कि हाटी के मुद्दे का क्या होगा। तो वह पलट कर यह जवाब देते थे कि जो भी होगा अच्छा ही होगा। साथ ही कई बार वह यह भी कह देते थे कि हाटी के मुद्दे के बाद तुम्हारा क्या होगा।    

   सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बलदेव तोमर ने कुछ समय पहले उन्हें बताया कि अगर यह हाटी का मुद्दा सिरे नहीं चढ़ता तो उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मत देना, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बलदेव तोमर क्षेत्र के लोगों के प्रति चिंताजनक है अन्यथा आज के दौर में कौन टिकट के लिए मना करता है। आजकल तो हर कोई टिकट पाने की इच्छा रखता है।     

        सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने इस बात को पहले ही सुनिश्चित किया था कि अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों का भी ध्यान रखा जाएगा। ऐसे में उन्होंने अनुसूचित जनजाति के लोगों को शेड्यूल ट्राइब का दर्जा नहीं दिया है और उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है।  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही हाटी समुदाय से जुड़े सभी परिवारों को बधाई भी दी।