शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कफोटा के तहत नवयुवक मंडल ठाणा द्वारा पिछले सात दिनों से आयोजित करवाई जा रही सात दिवसीय “फर्स्ट खुशी मेमोरियल क्रिकेट” खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। जिसमें डायमंड क्लब टिटियाना ने फाइनल मैच में बाजी मारी है।
समापन समारोह खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता कफोटा के एसडीएम ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान पर रही सिरमौर की टीम को पुरस्कृत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में फाइनल, मुकाबले में डायमंड क्लब टिटियाना ने रॉयल क्लब जामना को 9 विकेट से बेहद रोमांचक मैच में पराजित कर इस ख़िताब पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मैच के विजेता टीम की ओर से रोहित शर्मा को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मैच बेहद ही रोमांचक रहा। 7 दिनों तक चली क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरमौर की 50 टीमों ने भाग लिया।
वहीं, फाइनल मैच में डायमंड क्लब टिटियाना ने अंतिम ओवर में 1.2 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच के विजेता टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 70 रन और 10 विकेट लेकर टीम को फाइनल में जीत दिलाई। रोहित शानदार बल्लेबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच भी बने। डायमंड क्लब टिटियाना टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप को अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर गिट्टू शर्मा रहे।
मुख्य अतिथि कफोटा के एसडीएम ने खिलाड़ी विजेता टीम को 61000 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 35 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 1 मई से 8 मई तक किया गया। प्रतियोगिता में डायमंड क्लब टिटियाना की प्रतिभागी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डायमंड क्लब टिटियाना द्वारा प्रथम विजेता के उपलक्ष पर महासू महाराज और माँ ठारी के शांत महायज्ञ के लिए 11 हजार रुपए का अंशदान दिया।
एसडीएम ने कहा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर गुणात्मक शिक्षा के साथ खेलों में भी भाग लें, क्योंकि गुणात्मक शिक्षा व्यक्ति को विद्वान बनाती है। खेल से व्यक्ति में उत्तम स्वास्थ्य का सृजन होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, रुप से समृद्ध बनाना है, जिससे वह समाज में नहीं निडरता और बेबाकी से अपनी बात को सबके सामने रखकर जीवन में आगे बढ़ सके। उन्होंने इस दौरान सभी विद्यार्थयों से अग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा ले।