हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद का सराहां उपमंडल फौजी सचिन शर्मा के निधन के सदमे से उबर भी नहीं पाया है, इसी बीच दिल को झकझोर देने वाली दूसरी दर्दनाक खबर सामने आई है। 9 मार्च 2004 को जन्में पंकज चौहान पुत्र सतपाल सिंह निवासी बघार पावरी (Baghar Pawri) का अग्निवीर (Agni veer) के प्रशिक्षण के दौरान निधन हो गया है।
दिवंगत AV पंकज चौहान ने 28 फरवरी 2023 को जबलपुर (Jabalpur) में अग्निवीर के दूसरे बैच में प्रशिक्षण शुरू किया था। बता दें कि दिवंगत पंकज के छोटे भाई 17 वर्षीय विनित चौहान ने भी अग्निवीर के पद की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की हुई है। शारीरिक परीक्षा शेष है। परिवार को बीती रात को बताया गया कि 2-3 दिन से पंकज की तबीयत ठीक नहीं थी। अचानक ही छाती में दर्द उठने से निधन हो गया है।
दिवंगत पंकज के पिता सतपाल सिंह खेती बाड़ी करते हैं, जबकि मां रीना देवी गृहिणी है। स्व. एवी पंकज चौहान ने 13 सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि सराहां उपमंडल के ही 25 वर्षीय फौजी सचिन शर्मा का कमांड अस्पताल चंडी मंदिर (Command Hospital Chandi Mandir) में 22 मई की देर शाम निधन हो गया था। दिवंगत सचिन ने 20 फरवरी 2023 को एक भयानक ट्रेन हादसे का सामना किया था।
सराहां : बहन ने भाई को दी मुखाग्नि, पत्नी व डेढ़ माह की बेटी को छोड़ अनंत यात्रा पर निकला फौजी
चूंकि सेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए केंद्र सरकार (Central government) द्वारा अलग मापदंड बनाए गए हैं, लिहाजा दिवंगत पंकज चौहान के परिवार को आर्थिक मदद नहीं मिलने की संभावना है। ये अलग बात है कि राज्य सरकार अपने स्तर पर अनुग्रह राशि (Ex Gratia)प्रदान कर सकती है। हालांकि, पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में पंकज पहला ही नौजवान होगा, जिसने अग्निवीर के प्रशिक्षण के दौरान जीवन खोया है।
एक तर्क ये भी है कि मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister’s Relief Fund) से भी परिवार को आर्थिक मदद दी जा सकती है। उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में दिवंगत पंकज के चाचा प्रीतम चौहान ने कहा कि पार्थिव देह के आने को लेकर सटीक जानकारी नहीं है। उनका कहना था कि बीती रात सूचना मिल गई थी। उन्होंने बताया कि पंकज के छोटे भाई ने भी अग्निवीर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की हुई है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इसी बीच सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर (रिटायर्ड) दीपक धवन ने कहा कि अग्निवीर के प्रशिक्षण के दौरान पंकज के निधन की सूचना प्राप्त हुई हैै। परिवार को एक्सग्रेशिया (Exgratia) को लेकर पूछे गए सवाल पर उपनिदेशक ने कहा कि इस बारे वो विभाग के निदेशक को पत्र लिखने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल परिवार की मदद का कोई प्रावधान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सेना के जवानों के निधन पर 15 हजार की तत्काल राशि अंतिम संस्कार के लिए जारी की जाती है। चंद दिनों में परिवार को 5 लाख का चैक भी सरकार द्वारा जारी किया जाता है।