एक अरसे से उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर चर्चा में चल रहे हैड कांस्टेबल राहुल पंवार की सेवाओं को सिरमौर के एसपी ओमापति जम्वाल ने भी सराहा है। बेहतरीन कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने हैड कांस्टेबल राहुल पंवार को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया है।
दरअसल, जेबीटी स्कूल के समीप शानदार तरीके से ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने को लेकर राहुल ने पहचान बनाई है। ये जानकारी जब एमबीएम न्यूज नेटवर्क तक पहुंची तो हैड कांस्टेबल की कार्यशैली को गोपनीय तरीके से आंका गया था। इस दौरान ये पाया गया था कि वास्तव में ही वो एक बेहतरीन ट्रैफिक पुलिस कर्मी है।