नाहन, 04 अगस्त: शहर की न्यू लक्ष्य अकादमी का एक प्रयोग कामयाब रहा है। इसमें अकादमी प्रबंधन ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पूर्वाभ्यास करवाने का निर्णय लिया था। 20 फरवरी, 6 मार्च व 23 मार्च को ठीक उसी पैटर्न पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जैसा पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में आने की संभावना थी।
इसका फायदा उम्मीदवारों को हासिल हुआ है। मैगा टैस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाले 8 प्रतिभागी सिरमौर, सोलन व शिमला पुलिस भर्ती में अंतिम रूप से कामयाब हो गए हैं। गौरतलब है कि शिमला व सोलन जिलों में इस तरह का आयोजन नहीं था, लिहाजा कोसों दूर से छात्र मैगा टैस्ट सीरीज में हिस्सा लेने नाहन पहुंच गए थे।
अकादमी में नियमित कोचिंग लेने वाले 6 छात्रों का भी चयन हुआ हैं। लिहाजा, ये साफ है कि मैगा टैस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाले 14 प्रतिभागी अब पुलिस विभाग में आरक्षी हो गए हैं।
सोलन व शिमला में एक-एक प्रतिभागी को पुलिस भर्ती में सफलता अर्जित हुई है। गौरतलब है कि इस मैगा टैस्ट सीरीज में प्रतिभागियों को ओएमआर शीट भरने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया था, ताकि किसी भी सूरत में उनकी उत्तर पुस्तिका खारिज न हो। बता दें कि 27 मार्च को पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। ऐसी जानकारी है कि प्रदेश में 2500 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट सही रूप से न भरे जाने के कारण रद्द कर दी गई थी। इन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम भी जारी नहीं हुआ था। अकादमी प्रबंधन का कहना है कि अकादमी से नियमित कोचिंग लेने वाले आधा दर्जन छात्रों का चयन भी पुलिस भर्ती में हुआ है।
गौरतलब है कि सिरमौर में बुधवार देर रात आरक्षी के पदों का परिणाम जारी किया गया। सनद रहे कि वनरक्षक भर्ती में भी न्यू लक्ष्य अकादमी के छात्र ने समूचे सिरमौर में टॉप किया था।
अकादमी के निदेशक कपिल शर्मा ने बताया कि दाखिला देने से पहले छात्र का हरेक तरीके से आकलन किया जाता है। इसके बाद उन्हें मार्गदर्शन दिया जाता है, ताकि वो अपनी क्षमता के मुताबिक जीवन में सफलता अर्जित कर सकें। उन्होंने पुलिस भर्ती में सफलता पाने वाले छात्रों व परिजनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।