संगड़ाह, 23 सितंबर : श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदू ददाहू में खंड विकास कार्यालय खोलने को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत वर्ष अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला के दौरान ददाहू में लंबे समय से चली आ रही बीडीओ कार्यालय को खोलने की मांग को स्वीकार करते हुए खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। जिसके लगभग 10 माह बाद वीरवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ददाहू में खंड विकास कार्यालय आवश्यक पदों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के दौरान आयोजित रेणुका जी में कार्यक्रम के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि जल्दी ही ददाहू को बीडीओ कार्यालय की सौगात दी जाएगी और जल्द ही यहां वीडियो कार्यालय खुलेगा। मंत्रिमंडल की मुहर के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। 25 पंचायतों के केंद्र बिंदु ददाहू में बीडीओ कार्यालय की मांग ए लंबे समय से की जा रही थी।
पूर्व एससी एसटी निगम के उपाध्यक्ष प बलवीर चौहान, भाजपा के नेता नारायण सिंह, पूर्व विधायक रूप सिंह ने मुख्यमंत्री का ददाहू में बीडीओ कार्यालय व खोलने के लिए आभार व्यक्त किया है।