Sirmour : निष्पक्ष चुनाव व ड्रग्स माफिया पर IPS रमण मीणा का फोकस, संभाला SP का पद

नाहन, 26 सितंबर : जिला में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष ढंग से निपटे, इसके लिए चुनाव आयोग (election Commission) के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाएगा। सोमवार को सिरमौर जिला के नव नियुक्त एसपी रमण कुमार मीणा (SP Raman Kumar Meena) ने यह जानकारी दी। 2011 बैच के आईपीएस ऑफिसर रमण कुमार मीणा अलवर जिला के रहने वाले हैं। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) से इतिहास में स्नातकोत्तर (PG) किया है। यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में उत्तीर्ण कर उन्हें हिमाचल कैडर मिला।

प्रोबेशन में वह कुल्लू जिला में तैनात रहे। इसके बाद उन्होंने लाहौल-स्पीति व हमीरपुर जिला में बतौर एसपी सेवाएं दी। पिछले लगभग दो साल से वह गर्वनर के एडीसी के तौर पर तैनात रहे। अपने काम की वरीयता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कानून का सख्ती से पालन होगा। धन-बल-शराब का चुनाव में कहीं पर भी इस्तेमाल पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पिछले कई सालों से एक ही स्थान व पद पर तैनात पुलिस कर्मियों के तबादले (Transfers)के संबंध में उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के नाॅमर्स के अनुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीमावर्ती जिला होने के चलते चुनाव के दौरान हर तरीके की एहतियात बरती जाएगी। किसी भी प्रकार के अपराधी प्रवृति (Criminal Tendency) के लोगों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही जिला में ड्रग्स व अन्य मादक द्रव्यों के संबंध में जानकारी जुटाकर इस पर पूर्णतया रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने प्रेस कर्मियों से भी आग्रह किया कि यदि उन्हें कहीं भी किसी अवांछित गतिविधि या अन्य आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिलती है तो तुरंत उनके संज्ञान में मामला लाएं। जानकारी गुप्त रखी जाएगी। कानून अपना काम करेगा, चाहे फिर कोई कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।

उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic system) को लेकर आश्वासन दिया कि इसका अध्ययन कर जो भी उचित कार्रवाई बनेगी, उसको लागू किया जाएगा। कानून के दायरे से जो भी बाहर होगा, वह अनुचित दबाव सहन नहीं करेंगे।

अंत में उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रेस मिलकर समाज में नशे का उन्मूलन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जिस घर से बच्चा नशे के दलदल में फंसा है, उसकी व्यथा परिजन ही जानते हैं। इस तरफ पूर्ण रूप से फोकस किया जाएगा।