सिरमौर कल्याण मंच द्वारा यशवंत सिंह परमार जयंती के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में सिरमौर के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सिरमौर कल्याण मंच पिछले कई वर्षों से परमार जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन करता आ रहा है | जिसमे सिरमौर कल्याण मंच के सभी सदस्य अहम भूमिका निभाते है। इस मौके पर न केवल उनके द्वारा रक्तदान किया जाता है बल्कि वह इस मौके पर युवाओं को भी रक्त दान करने के लिए प्रेरित करते है। यह जानकारी संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप ममगाईं ने मीडिया को दी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार की 115 वीं जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था 20 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि, वह करीबन 1200 यूनिट, बीस वर्षों में रक्तदान करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक वह करीबन 45 यूनिट रक्त एकत्रित कर चुके है और उन्हें आशा है कि शाम तक वह पचास यूनिट रक्त का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वह रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक भाग लें और अनमोल जीवन को बचाएं।