#Sirmour : घर के आंगन में पानी की बाल्टी में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत

गिरिपार की ग्राम पंचायत शिल्ला के शिमलधार गांव में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बाल्टी में डूबने से एक साल की मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 6 बजे बच्ची घर के बाहर आंगन में खेल रही थी। बच्ची की मां पूजा भी वही मौजूद थी। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते पानी की बाल्टी के पास पहुंच गई। इसी बीच मां किसी काम में व्यस्त हो गई। बच्ची बाल्टी के पास पहुंच गई और जैसे तैसे खड़े होकर पानी से खेलने की कोशिश करने लगी। नन्ही बच्ची अभी ठीक से खड़ा होना भी नहीं सीखी थी और उसका संतुलन बिगड़ गया।

बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। ये इतनी जल्दी हुआ कि मां को भी भनक नहीं लगी। कुछ ही देर में ठंडे पानी में दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अनहोनी हो चुकी थी। खबर के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मां पूजा व पिता प्रकाश समेत दादा-दादी का रो-रो कर बुरा हाल है।

उधर, ग्राम पंचायत शिल्ला की प्रधान बिमला देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम की हैं। बच्ची की उम्र एक साल 2 महीने थी।