सिरमौर प्रेस क्लब की अनूठी पहल, “जनता के द्वार” पहुंचेंगे कलम की सिपाही

सिरमौर प्रेस क्लब की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान 10 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा ने की। महासचिव सतीश शर्मा ने बैठक के एजेंडे को पेश किया। क्लब ने सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा व उपस्थित सदस्य

बैठक में ‘सिरमौर प्रेस क्लब जनता के द्वार’ अनूठा कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया। इसमें क्लब के सदस्य हर माह एक पंचायत में पहुंचेगे  ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के साथ-साथ समस्याओं को भी उजागर किया जाएगा। कार्यक्रम का व्यय क्लब के सदस्यों द्वारा निजी तौर पर वहन किया जाएगा।

क्लब के प्रवक्ता के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत जल्द ही रिमोट इलाके की दूरस्थ पंचायत से की जाएगी। ये निर्णय हुआ कि क्लब द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

इसके अलावा रक्तदान शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। साथ ही ये भी निर्णय हुआ है कि शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे ऐसे परिवारों की इम्दाद की जाएगी, जो सरकारी योजनाओं के पात्र होने के बावजूद भी उपेक्षित हैं। क्लब के एक सदस्य ने सुझाव रखा था कि अलग-अलग कारणों के चलते कुछ गरीब परिवार सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते।

बैठक में निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता को लेकर चेतावनी जारी करने का भी निर्णय हुआ है। बैठक में क्लब के निर्माणाधीन अतिरिक्त भवन की समीक्षा भी की गई, साथ ही ये भी निर्णय हुआ कि सांसद सुरेश कश्यप द्वारा उपलब्ध करवाई गई 5 लाख रुपए की राशि को खर्च करने का मामला उपायुक्त से उठाया जाएगा। एसोसिएट सदस्यों की संख्या बढ़ाने व आई कार्ड जारी करने पर भी सर्व सम्मति से फैसला लिया गया। क्लब की फंड रेजिंग को लेकर भी चर्चा की गई।

कोषाध्यक्ष द्वारा बैठक में क्लब की वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। सौहार्दपूर्ण व दोस्ताना माहौल में आयोजित बैठक में क्लब में वरिष्ठता को लेकर भी मापदंड तय किया गया। बैठक में क्लब के करीब दो दर्जन से अधिक सदस्य मौजूद रहे। क्लब के सदस्यों द्वारा वार्षिक सदस्यता को भी कोषाध्यक्ष के पास जमा करवाया गया।