शतरंज मुकाबले में सिरमौर की सूर्यांशी अव्वल, अब महाराष्ट्र के कोल्हापुर में खेलेगी दांव

नाहन, 10 अक्तूबर: जिला सिरमौर शतरंज संघ द्वारा दून वैली स्कूल पांवटा साहिब में आयोजित करवाई जा रही राज्य स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो हई। समापन समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी पांडे ने की।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में सिरमौर की सूर्यांशी शर्मा प्रथम स्थान पर रही। जबकि हमीरपुर की पलक ठाकुर, शिमला की किरण व हमीरपुर की आरुषि  ठाकुर क्रमशः दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रही।

इस मौके पर संघ की अध्यक्षा शैलजा ठाकुर ने बताया कि  पहले चार स्थानों को अर्जित करने वाले इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर कोल्हापुर महाराष्ट्र के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में मुख्य आर्बिटर के तौर पर अमित शर्मा एवं बतौर आर्बिटर अनूप शर्मा ने अपनी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा सिरमौर को शतरंज के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर लाना संघ का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान संघ के राज्य कोषाध्यक्ष आशीष ठाकुर भी मौजूद रहे।