विक्रमादित्य के प्रचार में उतरी बहन अपराजिता,शिमला ग्रामीण में शुरू किया प्रचार

विक्रमादित्य के प्रचार में उतरी बहन अपराजिता,शिमला ग्रामीण में शुरू किया प्रचार

शिमला ग्रामीण में दूसरी बार चुनाव में उतरे विक्रमादित्य सिंह के चुनाव प्रचार अभियान का बहन ने मोर्चा संभाला। अपराजिता सिंह ने अपने पति अंगद सिंह के साथ वीरवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। अपने छोटे भाई के लिए प्रचार कर रही बहन ने वीरवार को चायली से दौरा शुरू किया इसके बाद गड़ावग, हिवण, नेरी और जामू, सांगटी और दोपहर बाद साढ़े चार बजे अप्पर सनोग में नुक्कड़ सभा कर और मतदाताओं व कांग्रेस समर्थकों से मिलकर भाई के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वीरवार को विक्रमादित्य सिंह ने जहां सुन्नी क्षेत्र में प्रचार किया, वहीं बहन ने शिमला के आस पास इन क्षेत्रों में कांंग्रेस समर्थकों सहित मोर्चा संभाला। अपराजिता सिंह का शुक्रवार को भी शिमला ग्रामीण के पाहल, नलग, भमोत, और न्हेवट, बनूटी क्षेत्र में जा कर इसी तरह से प्रचार अभियान को जारी रखने का कार्यक्रम तय है। पूर्व मु यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के क्षेत्र रहे शिमला ग्रामीण से उनकी यादें जुड़ी है, बेटी उनके समय में क्षेत्र के शुरू किए गए विकास का हवाला देकर और भाई के पिछले पांच साल के कार्यकाल के कार्यों का हवाला देकर भाई को एक बार फिर से विधानसभा पहुंचाने की अपील कर रही है।
अपराजिता सिंह ने कहा कि उनके पिता स्व वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण के विधायक रहते 15 हजार करोड़ के विकास कार्य करवाए ओर 2017 में विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के विधायक बने और उन्होंने विपक्ष में रहते विकास कार्य करवाने का भरपूर प्रयास किया है और इस बार फिर से चुनाव में उतरे है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ऐसे में शिमला ग्रामीण में विकास कार्यों को गति मिलेगी। कांग्रेस ने जो दस गारन्टी दी है जिसमे ओपीएस ओर महिलाओ को 15 सौ हर माह देने का वादा किया है जोकि सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा।