सीता जी की रसोई: दिल्ली का अनोखा स्टॉल जहां 10 रुपये में मिलता है भरपेट खाना

sita ji ki rasoi delhi

भूखों को भोजन करवाने से बड़ा शायद कोई पूण्य नहीं है. कोविड-19 पैंडेमिक के दौर में दुनिया को अगर किसी चीज़ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तो वो है, एक चुटकी अच्छाई. अगर हम सब थोड़ा-थोड़ा भी दूसरों के बारे में या ज़रूरतमंदों के बारे में सोचें तो दुनिया और सुंदर बन जाएगी.

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में एक ऐसा स्टॉल है जो लोगों की ज़िन्दगी में ख़ुशियां भर रहा है, दाल चावल और रोटी के ज़रिए.

sita ji ki rasoi delhiInstagram

दरअसल इंस्टाग्राम पर @thefoodiehat नामक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में सड़क किनारे एक स्टॉल दिखा, नाम- ‘सीता जी की रसोई’. ग्रंथ ट्रस्ट ऐंड फ़ाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस स्टॉल की सबसे ख़ास बात ये है कि यहां सिर्फ़ 10 रुपये में भरपेट खाना मिलता है. पोस्ट के अनुसार यहां रोज़ दोपहर 12 से 2 बजे तक लंच परोसा जाता है.

 

एक बार खाने के बाद यहां दूसरी और यहां तक की तीसरी बार भी खाना लिया जा सकता है और क़ीमत सिर्फ़ 10 रुपये. जो लोग 10 रुपये भी नहीं दे सकते उन्हें खाना मुफ़्त में दिया जाता है.

बीते 1 जनवरी को ये वीडियो अपलोड किया गया था और अब तक इस पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं.