Sitamarhi Loot: कच्छा-बनियान में आए 24 लुटेरे, CCTV तोड़ा फिर चिमनी कारोबारी की फैमिली को बंधक बनाकर की लूटपाट

Loot in sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिले के चिमनी कारोबारी मनोज मंडल के घर लूट हुई है। लूटेरों ने घर पर धावा बोलकर नकद और आभूषण समेत करीब 17 लाख की संपत्ति लूट ली। लूटपाट कर डकैत बाहर निकले और पुलिस की गाड़ी के आगे ही बम फोड़ दिया। पुलिस डकैतों का सामना करने के बजाए उल्टे पांव लौट गई।

sitamarhi-loot

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल के बॉर्डर इलाकों में इन दिनों डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं। एक घटना का उद्भेदन पुलिस कर नहीं पाती है कि डकैत दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं। डकैती की बार-बार की घटनाओं से बॉर्डर इलाके के लोग भयाक्रांत है। शुक्रवार की रात डकैतों ने कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी सह चिमनी कारोबारी मनोज कुमार मंडल के घर पर धावा बोलकर नकद और आभूषण समेत करीब 17 लाख की संपत्ति लूट ली।

डकैतों की संख्या करीब 24 बताई जा रही है। खास बात यह कि लूटपाट के दौरान पुलिस भी पहुंच गई। लूटपाट कर डकैत बाहर निकले और पुलिस की गाड़ी के आगे ही बम फोड़ दिया। पुलिस डकैतों का सामना करने के बजाए उल्टे पांव लौट गई।

बताया गया है कि डकैतों ने चिमनी कारोबारी के घर पर धावा बोलते ही सबसे पहले उनके पिता सह रिटायर शिक्षक की कनपटी पर पिस्टल तान दिया। उसके बाद एक – एक कर सभी कमरे में गोदरेज का ताला तोड़कर डकैतों ने आभूषण एवं नकद समेत अन्य संपत्ति लूट ली।

छपरा में भगवान बाजार थाना के जेल गेट के पास बरेली के आभूषण व्यवसायी से 5 लाख नकद, डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण समेत करीब 60 लाख की लूट मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पटना से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पंकज और शशि भूषण नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जो बिहार पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है और सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करने की बात कह रही है। इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है।

गृहस्वामी ने बताया कि 30 भर सोना समेत 17 लाख की संपत्ति लूट ली गई है। डकैतों ने लूटपाट करने शुरू करने से पहले CCTV कैमरे को अपने कब्जे में कर लिया था। सभी डकैत कच्छा-बनियान में थे। घटना की सूचना एसपी को दी गई और एसपी के निर्देश पर रात के तीन-चार बजे के बीच सदर डीएसपी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे।

उन्होंने मामले की छानबीन की और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्थानीय मुखिया रामनरेश मंडल ने बताया कि नीतीश सरकार की पुलिस सिर्फ शराबबंदी में लगी हुई है। इस गांव में डकैती की अबतक चार घटनाएं हो चुकी है। एक भी घटना का पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है।