स्वारघाट में ईलाज के अभाव में मौत के आगोश में समाई ग्राम पंचायत कुटैहला के काथला गांव की सीतो देवी
बीते दिनों पी एच सी स्वारघाट में ईलाज के अभाव में मौत के आगोश में समाई ग्राम पंचायत कुटैहला के काथला गांव की सीतो देवी मामले में कोई कार्रवाई न होने से देवभूमि क्षत्रिय संगठन एस डी एम स्वारघाट राजकुमार ठाकुर से मिला।
इस प्रतिनिधिमंडल ने एस डी एम को ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के भीतर ईलाज में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग रखी।
मृतका के पति छोटा राम का कहना था कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई का न होना इस बात की ओर इशारा करता है कि विभाग भी दोषियों को बचाने में लगा है।
उधर देवभूमि संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि कहने को तो पी एच सी स्वारघाट को स्तरोन्नत करके सी एच सी कर दिया गया है लेकिन सच्चाई यह है कि इस अस्पताल में पी एच सी तक का स्टाफ पूरा नहीं है जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 1 हफ्ते के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की रहेगी।